वैष्णो देवी में दिव्यांगों और वरिष्ठों को मिलेगी कोटे के तहत हेलीकॉप्टर की सुविधा

वैष्णो देवी में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर सेवा में कोटा निर्धारित किया है। कोटा 20 फीसदी तक तय किया गया है। अब ऑनलाइन बुकिंग के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

यह सुविधा 1 फरवरी से श्राइन बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://online.maavaishnodevi.org/ पर लागू कर चुका है। यह बात मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने कटड़ा में पत्रकार वार्ता में कहीं।

सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा भैरव घाटी के साथ अर्धकुंवारी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर सेवा पहले से ही जारी है। इस सेवा में बढ़ोतरी करते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कढ़ी चावल श्रद्धालुओं के लिए शामिल करने जा रहा है। वहीं, श्राइन बोर्ड द्वारा श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर स्थापित अपने आधुनिक पंजीकरण केंद्र में ट्रेन द्वारा कटड़ा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्री चाय आदि के काउंटर खोले जा रहे हैं। यह सुविधा जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now