प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप, स्टूडेंट्स को प्रतिमाह मिलेंगे 20 हजार रुपए

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत PMAY G-SHIELD (सस्टेनेबल हाउसिंग इंटीग्रेटिंग एफिशिएंट लिविंग एंड डिजास्टर-रेजिलिएंस) पहल के माध्यम से किफायती एवं आपदा-रोधी आवासों के विकास हेतु ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह इंटर्नशिप विशेष रूप से बी.प्लान, बी.आर्क, एम.प्लान, एम.आर्क तथा बी.टेक/बी.ई. (सिविल इंजीनियरिंग) के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।

जिला पंचायत इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने जानकारी दी कि इस इंटर्नशिप के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित आवासों की डिज़ाइन, निर्माण सामग्री और तकनीकी प्रक्रिया से संबंधित डॉक्यूमेंटेशन का कार्य सौंपा जाएगा। यह कार्य 01 जून 2025 से 31 जुलाई 2025 तक संपन्न किया जाएगा।

इस इंटर्नशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थी 20 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन https://forms.gle/c6sSCM9fyUjXUgmo9 पर किया जा सकता है। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 20 हजार रुपए (यात्रा व्यय सहित) का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now