राशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को EKYC कराने की अंतिम तिथि 15 मई

सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन प्राप्त करने वाले सभी उपभोक्ताओं को EKYC कराना जरूरी है। EKYC से अभी तक जिले में 81 हजार उपभोक्ता शेष हैं। इन उपभोक्ताओं को 15 मई तक का अंतिम अवसर दिया गया है। पूर्व में EKYC की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक थी।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर उपभोक्ताओं की EKYC करायी जा रही है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल.मारू ने बताया कि अभियान अंतर्गत शेष हितग्राहियों के EKYC युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें दुकानवार शेष हितग्राहियों की सूची विक्रेताओं को देकर पीओएस मशीन से एवं “मेरा ईकेवायसी एप” हितग्राहियों को डाउनलोड कराकर EKYC की कार्यवाही की जा रही है। हितग्राहियों से आग्रह किया गया है कि उनके परिवार में राशन पर्ची में दर्ज सदस्यों में से किसी सदस्य का EKYC नहीं हुआ है तो तत्काल ईकेवायसी उचित मूल्य दुकान से संपर्क कर करवाए। यदि परिवार में कोई सदस्य अस्तित्व में नहीं है, मृत है, पलायन कर गए है इत्यादि तो ऐसे सदस्यों के नाम काटने के लिए ग्राम पंचायत/जोन कार्यालय/ वार्ड कार्यालय के स्थानीय निकाय/विक्रेता को हितग्राही का नाम, समग्र आईडी की सूची तत्काल उपलब्ध करा देवे ताकि परिवार को राशन लेने में कोई कठिनाई नहीं हो। जिले में जिन विक्रेताओं द्वारा EKYC अभियान में लापरवाही बरती गई तथा जिनके सर्वाधिक हितग्राही EKYC हेतु शेष है ऐसे इंदौर शहर के 65 भंडार संचालको को नोटिस जारी कर 3 दिवस में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रगति न लाने पर दुकान निलंबन/निरस्त के लिए नोटिस जारी किए गए है। EKYC कराने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 है। उक्त अंतिम तारीख तक EKYC नहीं कराने वाले हितग्राहियों के नाम काटने की कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए हितग्राही स्वयं उत्तरदायी होगे।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now