महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित क्षेत्रीय बाल भवन, 29/3 ओल्ड पलासिया में मई माह से नि:शुल्क चित्रकला एवं मेंहदी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में अब तक 30 से 50 बच्चे एवं महिलाएं भाग ले रहे हैं।
सहायक संचालक श्री वी.पी.एस. राठौर ने बताया कि बाल भवन में नियमित कक्षाओं का संचालन भी प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें बच्चों को कत्थक एवं प्राचीन पद्धति पर आधारित नृत्य, गायन, वादन, ड्राइंग, नवाचार विधा आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। ये गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं।
बाल भवन में 5 से 16 वर्ष तक के बच्चों को वार्षिक शुल्क मात्र 60 रूपये में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों की बढ़ती संख्या बाल भवन की लोकप्रियता का परिचायक बन रही है। श्री राठौर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है। कोई भी विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकता है।