दिनांक – 12 मई सोमवार से 22 मई 2025 (11 दिवसीय)
समय – प्रातः 6 बजे से 7.30 बजे तक
मेडिकल योग थेरेपी शिविर यह सामान्य योग शिविर नहीं है, यह चिकित्सा योग के माध्यम से उपचार एवं शरीर को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण व प्रभावी पद्धति है। आपको इस शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों एवं मेडिकल योग थेरेपिस्ट द्वारा एवम् आधुनिक मशीनों के माध्यम से लगभग रु. 2000/- की निम्न जांचे निःशुल्क की जावेगी। इसके साथ ही योगाचायों द्वारा योग प्राणायाम अभ्यास तथा स्वस्थ जीवन शैली हेतु जानकारियां दी जावेगी। अतः इस 11 दिवसीय शिविर में भाग लेकर अपने आप को निरोगी बनावे। पहले आवें पहले पावें आधार पर प्रथम 100 रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता। अतः आज ही अपना रजिस्ट्रेशन संलग्न फार्म भरकर या ऑनलाईन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 1000 /- रखा गया है।
विभिन्न बिमारियां
👉🏻 मधुमेह (डायबिटिज)
👉🏻 हृदय एवं श्वास रोग
👉🏻 जोड़ो का दर्द
👉🏻 कमर दर्द (रीढ़ के दर्द)
👉🏻 मोटापा
👉🏻 हाई बी.पी.
निःशुल्क जांच
🆓 Blood Test (CBC,sugar, Creatinine, SGPT)
🆓 BMD (हड्डियों की क्षमता)
🆓 PFT (फेफड़ो की जांच)
🆓 Eye Test (आंखो की जांच)
🆓 ECG (आवश्यकता हो तो)
शिविर निम्न दोनों स्थानों पर
- हरि ओम योग चेरिटेबल ट्रस्ट – डॉ वर्मा युनियन हॉस्पिटल परिसर 120, धार रोड, कस्तुर सिनेमा के सामने, इन्दौर
- हरि ओम योग चेरिटेबल ट्रस्ट – जी.एस.आई.एम.आर (GSIMR) केम्पस होटल मेरियट एवं मेघदुत गार्डन के पास, विजय नगर, इन्दौर
रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करें
डॉ. निर्मल महाजन
📱98260-44943
पारस जैन
📱90091-23871
एड. ओ.पी. जायसवाल
📱95756-01414
हेतराम चौकसे
📱92296-51444