महाकुंभ भगदड़ के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए बदली व्यवस्था

प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर, मंगलवार देर रात मची भगदड़ के कारण मेला प्रशासन ने व्यवस्थाओं में बदलाव किया है।

◼️भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में एंट्री करने वाले 8 पॉइंट-भदोही, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिजापुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है।

  1. भदोही: वाराणसी बॉर्डर पर 20 किमी लंबा जाम
  2. चित्रकूट बॉर्डर: 10 किमी लंबा जाम है।
  3. कौशांबी बॉर्डर: सड़क से पार्किंग तक 50 हजार से ज्यादा वाहन रोके गए।
  4. फतेहपुर-कानपुर बॉर्डर: यहां भी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
  5. प्रतापगढ़ बॉर्डर: 40 हजार वाहनों को रोका गया।
  6. जौनपुर बॉर्डर: जौनपुर जिले के बदलापुर में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाली सभी बसों को रोक दिया है।
  7. मिजापुर बॉर्डर: यहां भी गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई।
  8. रीवा बॉर्डर: 50 हजार वाहनों को रोका गया है।

◼️पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। सभी व्हीकल पास रद्द कर दिए गए हैं। यानी मेले में एक भी गाड़ी नहीं चलेगी।

◼️रास्ते को वन-वे कर दिया गया है। एक रास्ते से आए श्रद्धालुओं को स्नान के बाद दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है।

◼️शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। मेला क्षेत्र में यह व्यवस्था 4 फरवरी तक लागू रहेगी।

◼️प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर बुधवार देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। पूरे शहर में सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now