1 जून को विधवा, विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग एवं अधिक उम्र के अविवाहित प्रत्याशियों का अ.भा. परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें अब तक विधवा-विधुर एवं तलाकशुदा प्रत्याशियों की 375 प्रविष्टियां मिल चुकी हैं, जबकि 355 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी आयु 37 वर्ष से अधिक हो चुकी है।
ये सभी इस सम्मेलन में देशभर से आने वाले प्रत्याशियों में से जीवनसाथी की तलाश करेंगे। म.प्र. वैश्य महासम्मेलन द्वारा इंदौर के रवीन्द्र नाट्य गृह में इसका आयोजन होगा। सम्मेलन में अग्रवाल, माहेश्वरी, जैन, खंडेलवाल, मोढ़, नागर चित्तौड़ा, विजयवर्गीय, नीमा, पोरवाल, गहोई वैश्य सहित करीब 25 समाजों के प्रत्याशी शामिल होंगे। देश के 200 से अधिक केंद्रों पर इस परिचय सम्मेलन के प्रविष्टि पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इंदौर में होने वाले इस परिचय सम्मेलन के लिए मप्र, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित देश के हिंदी भाषी 12 राज्यों के अलावा विदेश में कार्यरत प्रत्याशियों से भी प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं। देशभर में स्थापित 200 से अधिक केंद्रों पर इस सम्मेलन के प्रविष्टि फॉर्म निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी प्रत्याशियों एवं पालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी प्रविष्टियां 15 मई तक वाट्सअप नंबर 9303121286 एवं 9171242271 पर अथवा vaishyaparinay एप पर भी भेज सकते हैं।