आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल ले रहा है पैसे तो यहां करें शिकायत

प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के बावजूद मरीजों से पैसे वसूलने की शिकायतें बढ़ रही हैं। आयुष्मान कार्यालय ने सख्ती करते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में अस्पतालों को 24 घंटे में राशि लौटना होगी अन्यथा रिकॉर्ड खराब होगा और बार-बार शिकायतें मिलने पर कार्यवाही होगी।

योजना के सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने बताया कि रोजाना करीब 6000 क्लेम में से 1200 पर कार्यालय खुद कॉल करता है और डिस्चार्ज मरीजों से फीडबैक लेता है। आयुष्मान कार्ड धारकों से इलाज के दौरान पैसे लेने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। योजना में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। गंभीर मामलों में कम से कम दो लाख तक की अतिरिक्त मदद दी जाती है। शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत कॉल सेंटर के नंबर 1800111565 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now