राज्य शासन के जिला हथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर द्वारा युवाओं को हथकरघा एवं हस्तशिल्प के कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए इच्छुक युवा पोलोग्राउण्ड स्थित जिला हथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र में संपर्क कर आवेदन दे सकते है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया है कि वर्ष 2025-26 में जिले को प्राप्त होने वाले संभावित बजट से पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर जिले में हाथकरघा वस्त्र उत्पादन एवं हस्तशिल्प क्षेत्र को बढ़ावा देने व नवीन बुनकर/शिल्पियों को तैयार कर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त योजनान्तर्गत प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे है। साथ ही यह भी बताया गया की ऐसे बेरोजगार युवक/युवतियाँ अथवा गृहिणी जो अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना एवं वस्त्र बुनाई के क्षेत्र में कार्य करना चाहते है, उन्हें कार्यालय के प्रशिक्षण केन्द्र में 3 माह का हाथकरघा वस्त्र बुनाई प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता को प्रत्येक माह छात्रवृति का भुगतान भी किया जाता है। इच्छुक आवेदक नवीन सत्र में अपना आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी सहायक संचालक, जिला हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर 3-पोलो ग्राउण्ड जवाहर आईस फेक्ट्री के सामने स्थित कार्यालय में उपस्थित हो प्राप्त की जा सकती है।