NEET(UG) परीक्षा के लिए सरकार के हेल्पलाइन नंबर जारी

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनटीए) नई दिल्ली द्वारा NEET(UG) परीक्षा 4 मई को आयोजित होगी। यह परीक्षा इंदौर जिले के 49 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षा पूर्ण व्यवस्थित सूचितापूर्ण तथा नियम और निर्देशों के अनुरूप आयोजित कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी 49 परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट भी तैनात किये हैं।

उक्त सभी अधिकारी संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि का सूक्ष्म परीक्षण करेंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे परीक्षा आयोजन तिथि के पूर्व संबंधित परीक्षा केन्द्र पर पहुँचे, परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करें। केन्द्राध्यक्ष से चर्चा कर केन्द्र सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करायें। किसी भी तरह की कमियां पाये जाने पर उसे तुरंत सुधार करायें। पूरी परीक्षा के दौरान गोपनीयता और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये। बताया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेंगे। पर्याप्त पुलिस बल रहेगा। परीक्षा के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री विजय मंडलोई (मोबाइल नम्बर: 9425101379 तथा 7089101379) रहेंगे।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now