इंदौर की संस्था प्रथम फाउंडेशन द्वारा, विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से, ऑटोमोटिव शोरूम होस्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऑटोमोटिव शोरूम होस्ट का ये निःशुल्क प्रशिक्षण संस्था द्वारा केवल महिलाओं को दिया जा रहा है।
शोरूम होस्ट/होस्टेस के लिए करियर की संभावनाएं
- शोरूम होस्ट/होस्टेस
- सेल्स एडवाइज़र
- असिस्टेंट शोरूम मैनेजर
- शोरूम मैनेजर
कोर्स में एडमिशन हेतु पात्रता:
केवल लड़कियों के लिए
आयु: 18 से 30 वर्ष
शिक्षा: स्नातक द्वितीय या अंतिम वर्ष पूर्ण
कोर्स की अवधि
कोर्स की अवधि कुल 30 दिन (200 घंटे) रहेगी जिसमें से 23 दिन केंद्र में कक्षा और 7 दिन शो रूम में OJT (ऑन द जॉब ट्रेनिंग) के रहेंगे।
विशेषताएं
✅ 100% जॉब प्लेसमेंट
✅ भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र
✅ रहने और खाने की पूरी सुविधा मुफ्त
कक्षा का समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
एडमिशन हेतु संपर्क करें
भूपेन्द्र विश्वकर्मा: 9993102092
पता: प्लाट नं 178, वार्ड नं.-32, स्कीम नं-113, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास, इंदौर