पुलिस एक्ट में जप्त 127 दो पहिया, तीन पहिया एवं अन्य वाहनों की नीलामी 24 मई को प्रात: 11 बजे से थाना परिसर संयोगितागंज में होगी। यह वाहन जिस हालत में है उसी हालत में खुली नीलामी के माध्यम से विक्रय किये जायेंगे। वाहनों की सूची एवं नीलामी की शर्तें आवेदन फार्म के साथ प्रदाय की जायेगी।
आवेदन फार्म संबंधित थाने से प्राप्त किये जा सकेंगे। पुलिस उपायुक्त/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जोन क्रमांक 03 नगरीय इंदौर ने बताया कि वाहन क्रय करने के इच्छुक व्यक्ति फार्म 100 रुपए की राशि का पोस्टल आर्डर, जो पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-3 के नाम से देय होगा, थाना संयोगितागंज इन्दौर में जमा कर नीलामी हेतु निर्धारित आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है। पूर्ण भरे हुए आवेदन फार्म प्रतिभूति राशि के डिमांड ड्राफ्ट सहित थाना संयोगितागंज इंदौर में 23 मई को शाम 5 बजे तक जमा किये जा सकेंगे।