बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा शिवोदया वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से 18 मई को सुबह 8.30 बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन छोटा बांगड़दा, एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री गार्डन में किया जाएगा।
शिविर में अरबिंदो हॉस्पिटल के 80 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच आधुनिक उपकरणों की मदद से की जाएगी। ट्रस्ट के प्रमुख जगदीश गोयल बाबाश्री एवं भावना अग्रवाल ने बताया शिविर में मरीजों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की निःशुल्क जांच के साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन भी किया जाएगा। महिलाओं के लिए स्तन कैंसर, बच्चेदानी कैंसर आदि की निःशुल्क जांच भी होगी। शिविर में संस्था अग्र मिलन, अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप, अग्रवाल समाज कालानी नगर, अग्र चेतना महिला मंडल परदेशीपुरा, संस्था अग्र लक्ष्मी सेवाकुंज, महाराजा युवा संगठन आदि की भी सहभागिता रहेगी।