शासन द्वारा संचालित ज्ञानोदय विद्यालय में अ.जा. एवं बीपीएल कार्ड परिवार के बच्चों को मिलेगा प्रवेश

राज्य शासन के अनुसूचित जाति ‍विकास द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय मोरोद में वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। आवेदन आगामी 28 अप्रैल शाम 5 बजे तक (शासकीय अवकाश के दिवस छोड़कर) जमा होंगे। शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय मोरोद के प्राचार्य ने बताया कि रिक्त सीटों में प्रवेश केवल अनुसूचित जाति एवं बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के बालक-बालिकाओं को दिया जायेगा।

इसके लिए पूर्व कक्षा में 60 प्रतिशत या बी ग्रेड होना, शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग हेतु 90 प्रतिशत तथा सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जो बीपीएल कार्ड धारक(गरीबी रेखा) है, उनके लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित है। विद्यालय आवासीय होने के साथ ही सीबीएससी बोर्ड में संचालित है। प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 7 में रिक्त सीटों की कुल संख्या 19 है, जबकि कक्षा 8 में 15 सीटें तथा कक्षा 9 में कुल 12 रिक्त सीटें है। इस प्रकार कुल 46 रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय मोरोद खंडवा रोड चमेलीदेवी कालेज के सामने इंदौर में आगामी 9 जून को दोपहर 11.30 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जायेगी।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now