इंदौर में दिव्यांग छात्रों को अब परीक्षा में 1 घंटा अतिरिक्त मिलेगा

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों व यूटीडी में पढ़ रहे दिव्यांग छात्रों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे छात्र जो राइटर के जरिए परीक्षा देते हैं, उन्हें अब एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। 3 घंटे की परीक्षा में उन्हें 4 घंटे का समय मिलेगा। अभी तक ऐसे छात्रों को 30 मिनट का ही अतिरिक्त समय मिल पाता था,

लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए डीएवीवी कार्यपरिषद ने यह प्रस्ताव पास किया था। अब इसे लागू किया जा रहा है। अगली परीक्षाओं से यह लागू रहेगा। खास बात यह है कि पहली बार उन स्टूडेंट्स को भी इसका फायदा मिलेगा, जिन्हें किसी दुर्घटना की वजह से फैक्चर हुआ है। हाथ पैरों में चोट आई है। करीब तीन हजार छात्रों को फायदा मिलेगा।

दरअसल, डीएवीवी के सभी परंपरागत व प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में दिव्यांग (इसमें ब्लाइंड भी शामिल) छात्रों को राइटर लाने के साथ ही मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिखाने होंगे। जानकारी अनुसार यह व्यवस्था बीकॉम, बीए व बीएससी जैसे यूजी तथा एमए, एमकॉम व एमएससी जैसे पीजी कोर्स के साथ ही बीबीए, एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स में भी लागू होने जा रही है। अगर किसी छात्र को दुर्घटना की वजह से फैक्चर हुआ है तो भी अस्पताल में करवाए गए इलाज के दस्तावेज लगेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी के अनुसार इसका फायदा हर उस छात्र को मिलेगा, जो दिव्यांग कैटेगरी में है। एक घंटा अतिरिक्त मिलने से छात्रों को परीक्षा का पूरा परचा हल करने में मदद मिलेगी।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now