महाकुंभ में जाम की स्थिति गंभीर, 8-10 घंटों में तय हो पा रहा है, 5-10 km का रास्ता

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा।

ऐसी है जाम की स्थिति 😨
🛣️ वाराणसी से प्रयागराज हाइवे पर 20 km लंबा जाम
🛣️ लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज हाइवे पर 30 km लंबा जाम
🛣️ कौशांबी में 10 km लंबा जाम
🛣️ रीवा से प्रयागराज आने वाले हाइवे पर 25 km लंबा जाम
🛣️ चित्रकूट में 10 km लंबा जाम
🛣️ जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर 17 km लंबा जाम
🛣️ मिर्ज़ापुर हाइवे पर 12 km लंबा जाम

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now