11 फरवरी को पुलिस के साइबर सुरक्षा मेले में आयोजित होंगी कई तरह की प्रतियोगिताएं

इंदौर में पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा साइबर सुरक्षा मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये मेला इंदौर के गांधी हॉल में 11 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें कई प्रोग्राम भी होंगे।

सायबर सुरक्षा मेले में पेटिंग कॉम्पिटिशन, स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटिशन, सायबर क्विज कॉम्पिटिशन और ओपन माइक कॉम्पिटिशन आयोजित किया जाएगा। पेटिंग कॉम्पिटिशन सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। इसके बाद स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटिशन दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी। सायबर क्विज कॉम्पिटिशन दोपहर 3 बजे और ओपन माइक कॉम्पिटिशन शाम 5 बजे से शुरू होगी। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को पुलिस अधिकारियों द्वारा इनाम भी दिए जाएंगे।

इंदौर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस सायबर मेले में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और सायबर जनजागृति के इस महाअभियान में सहयोगी बनकर, स्वयं भी जागरूक बने तथा औरों को जागरूक करें।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now