इंदौर में अनुमान से ज्यादा बिजली बिल आने पर सुधार के लिए कर सकेंगे आवेदन

इंदौर के बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब बिजली उपभोक्ता अनुमान से ज्यादा बिलजी बिल आने पर सुधार के लिए शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने जोन के सहायक इंजीनियर को आवेदन देना होगा। बिजली कंपनी ने अलग-अलग रकम के हिसाब से बिल सुधार के अधिकार तय किए हैं।

शहर में साढ़े तीन से चार लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका हर माह औसत बिल एक हजार से 5 हजार रुपए तक आता है। यदि किसी उपभोक्ता को लगता है कि हर महीने के मुकाबले इस बार बिल अधिक आ गया है और यह बिल 5 हजार रुपए तक की राशि का है तो वह अपने जोन के सहायक इंजीनियर के समक्ष आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वहीं 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक के बिल में सुधार का अधिकार डिवीजन के कार्यपालन इंजीनियर के पास रहेगा। 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक के बिल इंडस्ट्री, मॉल, मल्टीप्लेक्स, शोरूम के आते हैं। इतनी राशि के बिलों में सुधार का अधिकार अधीक्षण यंत्री के पास रहेगा। 5 लाख से अधिक का बिल का मामला है। तो चीफ इंजीनियर स्तर के अफसर दखल देंगे। बिजली कंपनी ने को इस गुरुवार संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। शहर के सभी 32 जोन कार्यालयों पर सहायक इंजीनियर को भी आदेश भेज दिया गया है।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now