मूक-बधिर दिव्यांगजनों के लिए QR कोड जारी

प्रदेश के मूक-बधिर दिव्यांगजन अब अपनी बात साइन लैंग्वेज से शासकीय कार्यालयों, पुलिस थानों, न्यायालयों में आसानी से समझा सकेंगे। इसके लिए सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा में साइन लैंग्वेज पर आधारित एक QR कोड जारी किया गया है।

इसके माध्यम से Deaf Can Foundation प्रत्येक मूक-बधिर आवेदक को एक साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी। जो उनकी बात संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को सामान्य भाषा में समझा सकेंगे। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन-कल्याण डॉ. आर.आर. भोंसले ने साइन-लैंग्वेज QR कोड का विमोचन किया। दिव्यांगों को यह सुविधा नि:शुल्क प्राप्त होगी।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now